Uncategorized

Top 5 Soldering Irons in 2023(Must Read)

Top 5 Soldering Irons in 2023

यदि आप इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग करने में रूचि रखते है या आप इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग सीख रहे है तो आपको ये जानना बहुत जरुरी है की आपको कोनसा सोल्डरिंग आयरन इस्तेमाल करना चाहिए | हम सभी जानते है की इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग करने के लिए सोल्डरिंग आयरन की एक मुख्य भूमिका होती है | आज बाजार में या ऑनलाइन शॉपिंग एप्प्स पर कई प्रकार के सोल्डरिंग आयरन उपलब्ध है लेकिन हम आपको बताएंगे की कोनसा सोल्डरिंग आयरन कितने रुपए का और किस विशेषता के साथ आता है और आपके लिए कोनसा सोल्डरिंग आयरन बहेतर होगा | पांच प्रकार के सोल्डरिंग आयरन्स इस प्रकार है |

1. 30 Watt सोल्डरिंग आयरन

यह एक 30 वाट वाला हाई क़्वालिटी का सोल्डरिंग आयरन है जिसका प्रयोग मुख्यत रिपेयरिंग और कुछ सिमित उत्पादन कार्यो (limited production work) में किया जाता है | यदि आप एक छात्र या एक मैकेनिक है और आप एक अच्छा और लम्बे समय तक चलने वाला सोल्डरिंग आयरन ढूंढ रहे है तो आप इस सोल्डरिंग आयरन को खरीद सकते है | इस आयरन का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप और इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग या कंप्यूटर उपकरण की मरम्मत करने में कर सकते है |

2. 60 Watt Adjustable temperature सोल्डरिंग आयरन

यह सोल्डरिंग आयरन 60w वाला सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला सोल्डरिंग आयरन होता है | अधिकतर सभी मैकेनिक अपने रिपेयरिंग कार्यो को करने के लिए इस ही सोल्डरिंग आयरन का प्रयोग करते है | यह सोल्डरिंग आयरन आपकी सभी प्रकार की रिपेयरिंग आवश्यकताओं को पूरा करता है | इस आयरन के साथ आपको पांच अलग अलग प्रकार की आयरन बिट्स मिलती है जो आपके अलग अलग कार्यो को पूरा करने में मदद करती है | इस आयरन की मुख्य विशेषता यह है की आप इस आयरन में तापमान को बदल सकते है 200°c से 450°c तक जिससे इस आयरन के वाट्स को कार्य की क्षमता के अनुसार बदला जा सकता है | इस आयरन की बिट्स को आप आसानी से बदल सकते है | यह आयरन मात्र 2 – 3 सेकण्ड में working temperature तक पहुच जाता है |

3. 60 Watt digital display adjustable temperature सोल्डरिंग आयरन

यह सोल्डरिंग आयरन बिलकुल इससे उपर बताए गए सोल्डरिंग आयरन के जैसा होता है लेकिन यह आयरन एक डिजिटल डिस्पले और दो बटन्स (+,-) के साथ आता है | इस आयरन में डिस्प्ले का काम होता है तापमान दिखाना कि आपका सोल्डरिंग आयरन कितने तापमान पर काम कर रहा है और + बटन की सहायता से आप तापमान को ज्यादा कर सकते है और – बटन की सहायता से आप तापमान को कम कर सकते है | यह सोल्डरिंग आयरन 230V इनपुट पर काम करता है| यह सोल्डरिंग आयरन का वजन में हल्का होने की वजह से लम्बे समय तक काम करने में आसानी होती है |

4. 30 Watt Soldering iron

यदि आप सोल्डरिंग करने में रूचि रखते है या आप रिपेयरिंग सीख रहे है और आपका बजट कम है तो आप इस आयरन को खरीद सकते है | यह सोल्डरिंग आयरन सबसे ऊपर बताये गए सोल्डरिंग आयरन के जैसा ही होता है चूकि ये आयरन दूसरी कंपनी का है इसलिए इसका डिज़ाइन थोड़ा अलग है लेकिन क़्वालिटी के मायने से ये दोनों आयरन एक जैसे होते है | दोनों आयरन 30W के आउटपुट पर कम करते है | यह सोल्डरिंग आयरन वजन में हल्का और लम्बे समय तक काम करने के लिए अच्छा होता है |

5. 25 Watt Soldering iron

यह एक 25W वाला साधारण और बहुत अच्छी क़्वालिटी का सोल्डरिंग आयरन होता है | इस सोल्डरिंग आयरन में आगे लगी इसकी बिट कॉपर मेटल की बानी होती है जो बहुत लम्बे समय तक चलती है | कॉपर की होने की वजह से यह बहुत ही जल्दी गर्म हो जाता है (लगभग 4 – 5 सेकंड) | इसमें एक 25W का सेरेमिक हीटर आता है | कुछ सिमित उत्पादन कार्यो के लिए आप इस सोल्डरिंग आयरन का प्रयोग कर सकते है | बड़े इंडस्ट्रियल कार्यो के लिए यह सोल्डरिंग आयरन प्रयोग नहीं किया जाता है | छात्र अपने कॉलेज या स्कूल का प्रोजेक्ट बनाने में इस आयरन का भी प्रयोग करते है |

Safety Instruction (सुरक्षा निर्देश)
  • हमेशा ध्यान रखे कि अगर सोल्डरिंग आयरन चालू अवस्था में हो तो उसके अगले भाग या टिप पर हाथ ना लगाए इससे आपका हाथ जल सकता है |
  • सोल्डरिंग आयरन के साथ काम करते समय हमेशा इसका स्टैंड अवश्य प्रयोग करे इससे आग लगने का खतरा टाला जा सकता है |
  • कभी भी प्रयोग करने के बाद सोल्डरिंग आयरन की बिट की सैंड पेपर या रेती से न घिसें ऐसा करने से आयरन के बिट की लाइफ काम होती है |
  • सोल्डरिंग आयरन पर बिना कार्य के जरुरत से ज्यादा सोल्डर नहीं लगाना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *